नये आगंतुकों का स्वागत है yuva panchayat एक ऐसा माध्यम है जो आप के विचारों को समाज तक पहुँचाता है और लोगों को आप के विचारों से अवगत कराता है। yuva panchayat के द्वारा हम भारतीय संस्कृति तथा विज्ञान कला व दर्शन की जानकारी दुनिया भर में पढ़ने लिखने वालों तक पहुँचा सकते हैं। अतः आप से अनुरोध है कि आप अपनी जानकारी को yuva panchayat पर सहेजें। यहाँ पर तकनीकी मामलों पर भी यहाँ प्रश्न पूछे जा सकते है। नया मत लिखने के लिए join this site पर क्लिक करें।
Saturday, September 1, 2012
राम का डाक टिकट इंडोनेशिया में १९६२ में रामायण पर आधारित ६ डाक टिकटों की एक मालिका निकाली गई. १० रुपयों केटिकट पर राम, तो ३० रुपये के टिकट पर राम, सीता और सुवर्णमृग के चित्र थे. इंडोनेशियामुस्ल िमबहुल देश है. वहॉं मुसलमानों कीसंख्या ८६ प्रतिशत से अधिक है; और हिंदू है करीब २ प्रतिशत.राम और रामायण के बारे में उस देश को आत्यंतिक प्रेम और आदर है. इंडोनेशिया के समान ही दक्षिण-पूर्व एशिया में म्यांमार और व्हिएतनाम के बीच लाओस नाम का देशहै.यह कम्युनिस्ट देश है. लेकिन उसदेश ने भी अनेक बार राम और उससे संबंधित व्यक्तियों पर डाकटिकट निकाले हैं. यह बौद्धों का देश है. ९४ प्रतिशत जनसंख्या बौद्ध है. उसने १९७३ में रामायणाधारित ८डाकटिकट प्रकाशित किए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment