नये आगंतुकों का स्वागत है yuva panchayat एक ऐसा माध्यम है जो आप के विचारों को समाज तक पहुँचाता है और लोगों को आप के विचारों से अवगत कराता है। yuva panchayat के द्वारा हम भारतीय संस्कृति तथा विज्ञान कला व दर्शन की जानकारी दुनिया भर में पढ़ने लिखने वालों तक पहुँचा सकते हैं। अतः आप से अनुरोध है कि आप अपनी जानकारी को yuva panchayat पर सहेजें। यहाँ पर तकनीकी मामलों पर भी यहाँ प्रश्न पूछे जा सकते है। नया मत लिखने के लिए join this site पर क्लिक करें।
Tuesday, September 4, 2012
एक नया भारत बनाने काइरादा मन मेँ है
थोरियम एक "रेडियोएक्टिव" पदार्थहै जिसका उपयोग परमाणु ऊर्जा बनाने के लिए होता है l
भारत में इसके भण्डार प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, जिसका मूल्य 48 लाख करोड़ रुपयों से भी ज्यादा है l
इसकी शुरुआत तब होती है, जब पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति जोर्
ज बुश भारत आये थे और एक सिविल न्यूक्लीयर डील पर हस्ताक्षर किये गए जिसके अनुसार अमरीका भारत को युरेनियम-235 देने की बात कही l उस समय पूरी मीडिया ने मनमोहन सिंह की तारीफों के पुल बांधे और इस डील को भारत के लिए बड़ी उपलब्धि बताया, पर पीछे की कहानी छुपा ली गयी l
आप ही बताइए जो अमरीका 1998 के परमाणु परीक्षणों के बाद भारत पर कड़े प्रतिबंध लगाता है वो भारत परइतना उदार कैसे हो गया की सबसे कीमती रेडियोएक्टिव पदार्थ भारत को मुफ्त में देने की डील करने लगा ?
दरअसल इसके पीछे की कहानी यह है की इस युरेनियम-235 के बदले मनमोहन सिंह ने यह पूरा थोरियम भण्डार अमरीका को बेच दिया जिसका मूल्य अमरीका द्वारा दिए गए युरेनियम से लाखो गुना ज्यादा है l आपको याद होगा की इस डील के लिए मनमोहन सिंह ने UPA-1 सरकार को दांव पर लगा दिया था, फिर संसद मेंवोटिंग के समय सांसदों को खरीद करअपनी सरकार बचायी थी l यह उसी कड़ी का एक हिस्सा है l
थोरियम का भण्डार भारत में उसी जगह पर है जिसे हम 'रामसेतु' कहते हैं, यह रामसेतु भगवान राम ने लाखों वर्ष पूर्व बनाया था, क्योंकि यह मामला हिन्दुओं की धार्मिक आस्था से जुड़ा था इसलिए मनमोहन सरकार ने इसे तोड़ने के बड़े बहाने बनाये .......जिसमें से एकबहाना यह था की रामसेतु तोड़ने से भारत की समय और धन की बचत होगी, जबकि यह नहीं बताया गया की इससे भारत को लाखों करोड़ की चपत लगेगीक्योंकि उसमें मनमोहन सिंह, कांग्रेस और उसके सहयोगी पार्टी डीएमके का निजी स्वार्थ था l
भारत अमरीका के बीच डील ये हुई थी की रामसेतु तोड़कर उसमें से थोरियम निकालकर अमरीका भिजवाना था तथा जिस कंपनी को यह थोरियम निकालने का ठेका दिया जाना था वो डीएमके के सदस्य
टी आर बालू की थी.........अभी यह मामला सुप्रीमकोर्ट में लंबित है l
इस डील को अंजाम देने के लिए मनमोहन (कांग्रेस) सरकार भगवान राम का अस्तित्व नकारने का पूरा प्रयास कर रही है, ओने शपथपत्रों में रामायण को काल्पनिक और भगवान राम को मात्र एक 'पात्र' बताती है और सरकार की कोशिश है की ये जल्द से जल्द टूट जाये, जबकि अमरीकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने रामसेतु की पुष्टि अपनी रिपोर्ट में की है l
अतः यह जान लीजिये की अमरीका कोई मूर्ख नहीं है जिसे एकाएक भारत कोसमृद्ध बनाने की धुन सवार हो गयी है, यदि अमरीका 10 रुपये की चीज़ किसी को देगा तो उससे 100 रुपये का फायदा लेगा, और इस काम को करने के लिए उन्होंने अपना दलाल भारत में बिठाया हुआ है जिसका नाम है"मनमोहन सिंह" l
अब केवल कैग रिपोर्ट का इंतज़ार है...जो कुछ दिनों में इस घोटाले कीपुष्टि कर देगी.... यदि 1.86 लाख करोड़ का कोयला घोटाला महाघोटालाहै तो 48 लाख करोड़ के घोटाले को क्या कहेंगे ? आप ही बताइए
इस पर बारीक विश्लेषण के लिए राजीब भाई का यह विडियो देखें, उन्होंने इस घोटाले की पुष्टि 2008 में ही कर दी थी
http:// www.youtube.com/ watch?v=4kZi2Llz rbA
http:// indiandefenceboa rd.com/threads/ conspiracy-theor y-exposing-the- ram-sethu-samud ram-project.227 2/
http:// thestatesman.net / index.php?option =com_content&am p%3Bview=articl e&%3Bid=4220 57&%3Bcatid= 38
http:// abhijit-k-adhika ri.me/ indian-military- power/ thorium-energy/
http:// www.deccanherald .com/content/ 246849/ india-all-set-ta p-thorium.html
http:// www.telegraph.co .uk/finance/ comment/7970619/ Obama-could-kill -fossil-fuels-o vernight-with-a -nuclear-dash-f or-thorium.html
http:// www.guardian.co. uk/environment/ 2011/nov/01/ homi-bhabha-indi a-thorium-nucle ar
http:// spectrum.ieee.or g/energy/ nuclear/ qa-thorium-react or-designer-rat an-kumar-sinha
http:// www.impactlab.ne t/2006/08/22/ india-switches-f rom-uranium-to- thorium/
http:// www.smh.com.au/ environment/ energy-smart/ thoriumrich-indi a-plans-alterna tive-nuclear-re actor-20111104- 1mzw3.html
http:// www.power-techno logy.com/ features/ featureu-turn-th orium-safe-nucl ear-power-gener ation/ featureu-turn-th orium-safe-nucl ear-power-gener ation-2.html
http:// article.wn.com/ view/2007/09/17/ US_firm_offers_I ndia_thorium_re actors/
http:// indiandefenceboa rd.com/threads/ conspiracy-theor y-exposing-the- ram-sethu-samud ram-project.227 2/
http:// thestatesman.net / index.php?option =com_content&am p%3Bview=articl e&%3Bid=4220 57&%3Bcatid= 38
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment